भागलपुर : तिलकामांझी से चंपानगर वाया आदमपुर मार्ग पर नयाबाजार चौक के ठीक नजदीक सड़क धंस गयी है. इस कारण सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया है जो इस होकर गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए जानलेवा बना है. स्थानीय लोगों ने सतर्कता के लिए इसमें बांस का टुकड़ा डाल दिया है, ताकि […]
भागलपुर : तिलकामांझी से चंपानगर वाया आदमपुर मार्ग पर नयाबाजार चौक के ठीक नजदीक सड़क धंस गयी है. इस कारण सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया है जो इस होकर गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों के लिए जानलेवा बना है. स्थानीय लोगों ने सतर्कता के लिए इसमें बांस का टुकड़ा डाल दिया है,
ताकि दूर से ही वाहन चालकों समझ लें कि आगे सड़क क्षतिग्रस्त है. इसके बावजूद कई वाहन गड्ढे की चपेट में आने से बाल-बाल बच रहे हैं. अगर इसे जल्द नहीं भरा गया, तो इस होकर वाहनों का चलना बंद हो सकता है. गड्ढे का कारण यहां सड़क आधी रह गयी है और जाम लगने लगा है. स्थानीय निवासी मुकेश, प्रदीप आदि ने बताया कि सड़क धंसने की जानकारी स्थानीय थाना सहित पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गयी है. इसके बावजूद इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है.
हाल में बनी सड़क, फिर भी गयी धंस : घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर होकर चंपानगर तक जाने वाली यह सड़क कुछ माह पहले बनी है. ओपीआरएमसी योजना से मरम्मत व निर्माण की जिम्मेदारी मुंगेर के कांट्रैक्टर निरंजन शर्मा को मिली है. कांट्रैक्टर ने शनिवार को भी आदमपुर चौक के पास मरम्मत कार्य कराया. मगर, नयाबाजार में धंसी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया.
नगर निगम पर करेंगे केस, तो ठंडा हो जायेगा मिजाज
जलापूर्ति पाइप में लिकेज के कारण सड़क बरबाद हो रही है. रोज ठीक करा रहे हैं और राेज सड़क खराब हो जा रही है. इसको लेकर नगर निगम को चिट्ठी लिखते-लिखते थक गये हैं. रविवार को धंसी सड़क और गड्ढे को ठीक करा देंगे. मगर यह तब तक ठीक नहीं होगा और जब तक पाइप का लिकेज ठीक नहीं होगा. अब नगर निगम पर केस कर देंगे, तो उनका मिजाज ठंडा हो जायेगा.
विनय कुमार, प्रभारी कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी