24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन भुगतान में अनियमितता, प्रति वर्ष दो करोड़ रुपये से अधिक डकार गये लाभुक

भागलपुर: जिले में पेंशन भुगतान में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. बैंक खाते से पेमेंट करने की कार्रवाई के दौरान 4213 लाभुक का दो-दो एकाउंट पाया गया. प्रत्येक वर्ष इन लाभुकों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि डकार ली. इस पेंशन भुगतान के खेल में कौन-कौन बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, यह तो […]

भागलपुर: जिले में पेंशन भुगतान में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. बैंक खाते से पेमेंट करने की कार्रवाई के दौरान 4213 लाभुक का दो-दो एकाउंट पाया गया. प्रत्येक वर्ष इन लाभुकों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि डकार ली. इस पेंशन भुगतान के खेल में कौन-कौन बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, यह तो जांच का विषय है, मगर शुरुआत में हीइतनी बड़ी संख्या सामने आने से प्रशासन सकते में है. फिलहाल पेंशनर का खाता आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है.

इसमें जिले में महज 21.37 फीसदी लाभुकों का खाता ही जोड़ा जा सका है. इतने में ही प्रतिवर्ष दो करोड़ से अधिक की अनियमितता सामने आ चुकी है. जैसे-जैसे आधार कार्ड और बैंक खाता को लिंक करने का प्रतिशत बढ़ेगा, वैसे-वैसे अनियमितता की राशि और लाभुकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. बता दें कि जिले में लगभग ढाई लाख पेंशनधारी हैं, जिनको अब नकद भुगतान किया जा रहा है.

ऐसे पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
बैंक से पेंशन का पेमेंट होने के लिए प्रत्येक लाभुक से बैंक खाता की छाया प्रति ली जा रही है. इसके साथ उनसे आधार कार्ड भी मांगे जा रहे हैं. दोनों को लाभुक की पेंशन आइडी से जोड़ा जा रहा है. बैंक खाता की डाटा फीडिंग में 4200 लाभुक में प्रत्येक लाभुक के दो-दो एकाउंट मिले. इस तरह फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
यह है पेंशन भुगतान
प्रखंड स्तर पर पेंशन वितरण स्कीम में 400 रुपये प्रति माह दिया जाता है. इस तरह वर्ष में एक लाभुक को 4800 रुपये की राशि का भुगतान होता है.
ये करते हैं पेंशन भुगतान की मॉनीटरिंग
प्रखंड स्तर पर पेंशन वितरण की मॉनीटरिंग सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी के जिम्मे होती है. पंचायत सचिव की मदद से पेंशन की राशि गांव में वितरित होती है. इस प्रक्रिया में गांव के पंचायत प्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जाता है. इन सभी पर पेंशन को सही लाभुक के हाथ में पहुंचने पर नजर रखना पड़ता है.
प्रखंड वार विवरण
प्रखंड दोहरा खाता धारक
बिहपुर 448
कहलगांव 657
गोपालपुर 126
गोराडीह 51
इस्माइलपुर 95
जगदीशपुर 255
नारायणपुर 202
नाथनगर 181
नवगछिया 290
पीरपैंती 350
रंगरा चौक 58
सबौर 57
शाहकुंड 451
सन्हौला 376
सुलतानगंज 352
पेंशनधारक को बैंक से राशि भुगतान करने की कार्रवाई चल रही है. इसमें दो-दो एकाउंट के एक ही लाभुक के होने के मामले में जांच करायी जायेगी. इस जांच में पुष्टि होने पर न सिर्फ उनका नाम डाटा बेस से हटाया जायेगा, बल्कि उनसे पेंशन की राशि की रिकवरी भी होगी.
अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें