जब हंगामा करने की चेतावनी के बाद बिजली सुधरी. इससे पहले लोगों को लगभग छह घंटे तक बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. गुरुवार शाम को आयी आंधी में बरारी विद्युत उपकेंद्र में लगे पैनल की खराबी का असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी रहा. पूरे दिन बिजली कटने और चालू होने का सिलसिला जारी रहा. रात आठ बजे जंफर कटने से बरारी विद्युत उपकेंद्र का 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गया. सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली एक ही लाइन पर स्थापित रहने की वजह से पूर्वी शहर लगभग आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा.
Advertisement
देर रात आधा घंटा ब्लैक आउट पर रहा शहर
भागलपुर : तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की िबजली नहीं सुधर रही है. एनटीपीसी से सबौर ग्रिड तक आनेवाली ट्रांसमिशन लाइन में शुक्रवार की रात 12.20 बजे अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इसस कारण पूरे शहर में अंधेरा छा गया. ट्रासंमिशन लाइन (1.32 लाख वोल्ट) होल्ड नहीं कर रहा था. तकनीकी टीम यार्ड में गड़बड़ी […]
भागलपुर : तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की िबजली नहीं सुधर रही है. एनटीपीसी से सबौर ग्रिड तक आनेवाली ट्रांसमिशन लाइन में शुक्रवार की रात 12.20 बजे अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इसस कारण पूरे शहर में अंधेरा छा गया. ट्रासंमिशन लाइन (1.32 लाख वोल्ट) होल्ड नहीं कर रहा था. तकनीकी टीम यार्ड में गड़बड़ी को खोजना शुरू किया. आधे घंटे के बाद बिजली बहाल हो गया. ग्रिड के तकनीकी पदाधिकारियों ने बताया कि अचानक ग्रिड फेल होने के बाद वह भी मामला समझ नहीं पाये. दोबारा जब ग्रिड की सप्लाई चालू करने की कोशिश की गयी तो मुख्य ट्रासंमिशन लाइन का 1.32 लाख वोल्ट की बिजली होल्ड नहीं की. इस कारण यार्ड में तकनीकी गड़बड़ी को ढूंढना शुरू किया गया. इस तरह करीब घंटे भर शहर ब्लैक आउट रहा.
इससे पूर्व तार टूटने, जंफर कटने, फ्यूज उड़ने आदि कारणों से दिन में 14 घंटे बिजली ठप रही. मशाकचक में स्थापित ट्रांसफॉर्मर का अर्थिंग वायर कट जाने की वजह से मुहल्ले में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे बिजली ठप रही. मुहल्ले से थोड़ी ही दूर पर फ्रेंचाइजी कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय रहने के बावजूद अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया.
जब हंगामा करने की चेतावनी के बाद बिजली सुधरी. इससे पहले लोगों को लगभग छह घंटे तक बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. गुरुवार शाम को आयी आंधी में बरारी विद्युत उपकेंद्र में लगे पैनल की खराबी का असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी रहा. पूरे दिन बिजली कटने और चालू होने का सिलसिला जारी रहा. रात आठ बजे जंफर कटने से बरारी विद्युत उपकेंद्र का 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गया. सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली एक ही लाइन पर स्थापित रहने की वजह से पूर्वी शहर लगभग आधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा.
आज सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आधे शहर में नहीं रहेगी बिजली : मीटर टेस्टिंग को लेकर शनिवार को आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू को बंद रहेगी. इस कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आधे शहर में बिजली आपूर्ति नहीं होगी.
मोजाहिदपुर पावर हाउस के रेलवे व हॉस्पिटल सहित विक्रमिशला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी फीडर की आपूर्ति शून्य रहेगी.
हबीबपुर एकता मंच ने दी चेतावनी
हबीबपुर एकता मंच की बैठक शुक्रवार को हबीबपुर में हुई. बैठक में बिजली कटौती पर चर्चा की गयी. संयोजक सह अधिवक्ता मो मजरूल हक उर्फ आरजू ने बताया कि रमजान में बिजली कटौती के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. संगठन ने निर्णय लिया है कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो बिजली ऑफिस का घेराव किया जायेगा. जरूरत पड़ा तो रोड पर भी आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मो रेहान बारसी, नैयर आजाद, मो हेलाल सोहेल, मो नाजीम खान, मो जावेद खान, मो अाफताव वारसी, मो बेलाल सोहेल, सैयद एयाज हुसैन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement