निरीक्षण. किसी भी दिन चालू हो सकती है भागलपुर से देवघर के लिए सीधी ट्रेन सेवा
Advertisement
सिर्फ बोर्ड से हरी झंडी मिलना बाकी
निरीक्षण. किसी भी दिन चालू हो सकती है भागलपुर से देवघर के लिए सीधी ट्रेन सेवा बुधवार को डीआरएम मोहित सिन्हा ने अधिकारियों की टीम के साथ बांका-चादंन रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने इसे परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी. अब किसी भी दिन से इस मार्ग पर रेल […]
बुधवार को डीआरएम मोहित सिन्हा ने अधिकारियों की टीम के साथ बांका-चादंन रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने इसे परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी.
अब किसी भी दिन से इस मार्ग पर रेल परिचालन शुरू हो जायेगा.
भागलपुर : इस सावन में लाेग भागलपुर से सीधे देवघर ट्रेन से जा सकेंगे. जल्द ही यहां से ट्रेन सेवा की शुरुआत हो जायेगी. बांका-चादंन रेलखंड का काम पूरा हो गया है. बुधवार को डीआरएम मोहित सिन्हा ने अधिकारियों की टीम के साथ इस रेलखंड का निरीक्षण कर परिचालन के लिए ओके कर दिया. अब किसी दिन से इस मार्ग पर परिचालन शुरू हो जायेगा.
तिथि का फैसला रेलवे बोर्ड को करना है. लेकिन यह तय है कि इस सावन में इस रेलखंड से ट्रेन परिचालन का काम शुरू हो लायेगा. पहले से देवघर से चांदन स्टेशन तक परिचालन हो ही रहा है. सावन से इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जायेगा तो भागलपुर के लोेग बांका-मंदारहिल पैसेंजर से बांका तक आयेंगे और चांदन के रास्ते देवघर का सफर तय करेंगे.
बुधवार को डीआरएम के साथ एईएन, एरिया मैनेजर आलाेक कुमार सिंह,टीआइ बीबी तिवारी सहित कई अधिकारी भी साथ थे. डीआरएम मंदारहिल होते हुए बांका, चांदन सहित कई स्टेशनों और हॉल्टों को देखा. बांका से चांंदन के बीच खरझौंसा और कटोरिया स्टेशन को भी देखा. उनके साथ गयी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह रूट परिचालन के तैयार है.
इस रूट के सावन में परिचालन होने से बाबा के दर्शन करने वाले लाेग आराम से इस रूट से देवघर चले जायेंगे. बांका से निरीक्षण करने के बाद सैलून से वो सीधे जमालपुर चले गये. डीआरएम भागलपुर स्टेशन पर रुके नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement