भागलपुुर : विधायक अजीत शर्मा नेे बुधवार को डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिख कर भोलानाथ पुल पर प्रस्तावित आरओबी का निर्माण जल्द करानेे का आग्रह किया है. लिखेे पत्र में कहा है कि इस आरओबी के अभाव में भागलपुर की जनता को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बारिश के मौसम में तो सबसे ज्यादा स्थिति खराब हो जाती है. विधायक ने पत्र में खलीफाबाग चाैक से स्टेशन चौक तक बाजार की सड़काें का निर्माण अस्फाल्टमेस्टिक मेटेरियल से कराने की गुजारिश की है,ताकि सड़क जरूरत से ज्यादा उंचा नहीे हो पाये.