सुलतानगंज : श्रावणी मेला की तैयारी में नगर परिषद सुलतानगंज जुट गयी है. बुधवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने गंगा घाट, नयी सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़ आदि स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नाला उड़ाही का कार्य 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष कार्य जून के अंत तक पूरा करने का […]
सुलतानगंज : श्रावणी मेला की तैयारी में नगर परिषद सुलतानगंज जुट गयी है. बुधवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने गंगा घाट, नयी सीढ़ी घाट, जहाज घाट, कृष्णगढ़ आदि स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि नाला उड़ाही का कार्य 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष कार्य जून के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. धर्मशाला, अजगैवीनाथ मंदिर पुल आदि का रंग-रोगन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
मेले में कांवरियों को मिलने वाली सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, उपसभापति प्रतिनिधि मनोज यादव आदि थे.
हाइमास्ट लाइट की मरम्मत व रखरखाव को खुला टेंडर
सुलतानगंज में 11 हाइ मास्ट लाइट के रखरखाव व मरम्मत के लिए बुधवार को निविदा निकाली गयी. क्रय समिति की बैठक में कल्पतरू कंस्ट्रक्शन बांका को कार्य की स्वीकृति दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि तीन निविदा डाली गयी थी. इनमें सबसे कम 46 हजार 561 रुपये पर हाइ मास्ट लाइट के आपॅरेशन मेंटेनेंस के लिए कल्पतरू कंस्ट्रक्शन को स्वीकृति दी गयी है. कंपनी सालों भर हाइ मास्ट लाइट की मरम्मत व रखरखाव का काम करेगी. क्रय समिति की बैठक में सभापति दयावती देवी, पार्षद मो कुरबान अली, रामानंद पासवान, सियाराम शर्मा आदि उपस्थित थे.