भागलपुर : ड्यूटी जा रहे हबीबपुर थाने के प्राइवेट ड्राइवर की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधी एक के बाद एक लगातार तीन गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गये. घटना मंगलवार की रात करीब सवा आठ बजे की है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दाैरान ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व थानेदार पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गये.
हबीबपुर थानाक्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर, हल्दीबाड़ी निवासी 30 वर्षीय शेरू (पुत्र स्व मो मंजूर) अपने आठ भाइयों में तीसरे नंबर पर था. मो मंजूर हबीबपुर थाना में बतौर चौकीदार कार्यरत थे.
हबीबपुर थाना के…
करीब पांच साल पहले हुई पिता की मौत के बाद शेरू हबीबपुर थाना में बतौर निजी चालक थाने की गाड़ी चलाने लगा. परिजनों के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब आठ बजे मो शेरू बाइक लेकर ड्यूटी करने के लिए जा रहा था. अपने घर से 100 कदम आगे पहुंचा था कि मुहल्ले में रहनेवाली गुफरान की पत्नी से उसकी मुलाकात हो गयी. मो शेरू बाइक को स्टार्ट मोड में रखकर गुफरान की पत्नी से बात करने लगा.
रात करीब 8:10 बजे सामने से एक बदमाश पैदल आया और पहली गोली मो शेरू के सीने में मार दी. अभी कुछ वह समझ पाता कि बदमाश ने दो और गोली उसके जांघ में मार दी. गोली लगते ही मो शेरू नीचे गिर पड़ा और बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. इधर गोली चलने की आवाज सुन कर मो शेरू के शुभचिंतक पहुंचे. इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल लेकर गये. इलाज के दौरान मो शेरू की मौत हो गयी.