भागलपुर : 14 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे की मौजूदगी में भाजपा विकास पर्व को मनाने की भव्य तैयारी कर रही है. इस निमित्त भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शहर के लेकर गांवाें तक की गलियों तक लोगों काे इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए निमंत्रण बांट रहे हैं.
भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि जिले के सभी पंचायत, वार्ड व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी अपने सहयोगी भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा बीते दो साल में किये गये जनकल्याणकारी कार्य एवं लागू योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. इसी आधार पर लोगों को भागलपुर में आयोजित विकास पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. विकास पर्व शहर के टाउनहाल में आयोजित हो सके, इसके लिए मंगलवार को प्रशासन को अरजी दे दी गयी है.