भागलपुर : जिला जदयू का कार्यालय पटल बाबू रोड स्थित एक मकान के दूसरे तल पर बन कर तैयार है. करीब चार हजार वर्ग फीट के क्षेत्रफल में बना यह कार्यालय पूरी तरह से संज-संवर गया है. पूरी संभावना है कि 15 जून को सूबे के सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर दौरे पर इस कार्यालय का उद्घाटन उनके हाथों हो. पटल बाबू रोड स्थित कांग्रेसी नेता प्रवीण कुमार कुशवाहा का मकान है. इस मकान के दूसरे तल पर जिला जदयू का कार्यालय बनाया गया है.
जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी के अनुसार, कार्यालय में दो हजार वर्गफुट का हॉल बना है, जिसकी क्षमता 100 लोगों की है. इसके अलावा एक जिलाध्यक्ष का चेंबर भी है. कार्यालय में किचन, शौचालय व बाथरूम की बेहतरीन व्यवस्था है. पूरा कार्यालय वातानुकूलित है.
पार्टी सूत्रों की माने तो इस कार्यालय के उद्घाटन की तिथि 15 जून तय कर दी गयी है. इसी तारीख को सूबे के सीएम नीतीश कुमार का भागलपुर दाैरा भी संभावित है. इसी दौरे को अवसर के रूप में लेते हुए जदयू के आला पदाधिकारी सीएम से जिला कार्यालय का उद्घाटन करवाने की जुगत लगा रहे हैं.