30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा

कहलगांव : अखंड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने शनिवार को वट सावित्री की पूजा की. सोलह श्रंृगार कर महिलाएं पकवानों और मौसमी फलों से भरी थाल व टोकरियां लेकर वटवृक्ष के पास पहुंचीं और पूजा अर्चना की. नगर क्षेत्र के थाना परिसर, कॉलेज पहाड़ी परिसर, पूरब टोला स्थित वटवृक्ष के पास दिन […]

कहलगांव : अखंड सुहाग की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने शनिवार को वट सावित्री की पूजा की. सोलह श्रंृगार कर महिलाएं पकवानों और मौसमी फलों से भरी थाल व टोकरियां लेकर वटवृक्ष के पास पहुंचीं और पूजा अर्चना की. नगर क्षेत्र के थाना परिसर, कॉलेज पहाड़ी परिसर, पूरब टोला स्थित वटवृक्ष के पास दिन भर सुहागिनों की भीड़ लगी रही.

घोघा. घोघा में सुहागिनों ने जगह-जगह वट सावित्री की पूजा की. पंडित मनोज उपाध्याय ने कहा कि शास्त्रों में वर्णित है कि निःसन्तान महिलाएं यदि 28 हजार बार वट वृक्ष की परिक्रमा करती हैं तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इससे पति की दीर्घआयु की कामना भी पूर्ण होती है.
पीरपैंती. प्रखंड में जगह-जगह विवाहित महिलाओं ने वट सावित्री पूजा की. खासकर नवव्याहता महिलाओं ने अपने पति के साथ कच्चे धगे से वटवृक्ष को लपेटकर धूप, दीप प्रसाद आदि से पूजा की. प्रखंड कार्यालय स्थित वटवृक्ष सहित ओलापुर, गोकुलमथुरा, योगीवीर पहाड़ी आदि वटवृक्ष के पास महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी.
सुलतानगंज : प्रखंड में सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना को लेकर वट सावित्री पूजा की. नगर के ध्वजागली, स्टेडियम, कृष्णगढ़, थाना रोड, स्टेशन रोड के बरगद पेड़ के समीप महिलाओं की भारी भीड़ रही. शाहकुंड. शाहकुंड, हरपुर, बेलथू, पचरूखी, माणिकपुर सहित अन्य जगहों पर नवविवाहिताओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री पूजा की.
बिहपुर. अखंड सुहाग की कामना को लेकर शनिवार को प्रखंड में सुहागिनों ने वट सावित्री पूजा की. जगह-जगह बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा की और ईश्वर से पति की दीर्घआयु की कामना की. इस दौरान पंडितों से सावित्री सत्यवान की कथा का भी श्रवण किया.
पंडित शंकर मिश्रा ने कहा कि इस व्रत को लेकर आज भी सुहागिन महिलाओं में आस्था कायम है. बिहपुर, मड़वा, सोनवर्षा, बभनगामा,नरकटिया, विक्रमपुर, झंडापुर, दयालपुर, अमरपुर, गौरीपुर, औलियाबाद, जयरामपुर, लत्तीपुर आदि गांवो में पूजा की धूम रही. बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर व बिहपुर थाना प्रांगण स्थित वटवृक्ष के पास छोटे मेले का नाजारा था.
नवगछिया . नवगछिया के तेतरी, पकड़ा, खगड़ा, साहू परवत्ता, ढ़ोलबज्जा, कदवा और नवगछिया शहर में कई जगहों पर वटवृक्ष के पास सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. पंडित अजीत पांडेय ने कहा कि वट सावित्री की पूजा का महिलाओं के लिए काफी महत्व है. नारायणपुर. प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर, भवानीपुर चौक, बीरबनना काली मंदिर, बलाहा गंगा घाट, जहाज घाट नारायणपुर, मौजमा, गनौल, नवटोलिया काली मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने गंगा स्नान कर उपवास किया और पंडितों से कथा श्रवण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें