गोपालपुर :स्वच्छ भारत अभियान के तहत सत प्रतिशत घरों मे शौचालय निर्माण को लेकर भागलपुर डीडीसी अमित कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. डीडीसी ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए टीम गठित की गयी है. 15 अगस्त तक यहां निर्धारित संख्या में शौचालय का निर्माण कराया जाना है. उन्होंने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के छह प्रखंडों की विभिन्न पचायतों में शौचालय निर्माण होगा.
इसके लिए टोला सेवक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य लोगों को जोड़ा गया है. सूची कोऑर्डिनेटर को दे दी गयी है. कोऑर्डिनेटर सावन कुमार ने बताया कि शनिवार से काम शुरू कर दिया गया है. बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि यहां कलसटर तैयार कर योजना बनायी गयी है. 10 अगस्त तक काम पूरा कर लेना है.