शाहकुंड : राजकीयकृत मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में दो शिक्षकों के बीच प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को लेकर विवाद गहरा गया है. दो शिक्षकों के बीच विवाद में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण भी आमने-सामने हो गये हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार केसरी हैं. इनपर राशि निकाल कर प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण नहीं कराने का आरोप है. इसे लेकर डीपीओ नसीम अहमद ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है.
बीइओ ने आदेश के आलोक में 17 मई को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार विद्यालय के कनीय शिक्षक अशोक कुमार को दे दिया था. 28 मई को केसरी को अविलंब प्रभार सौंपने एवं विद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगाने का पत्र भी दिया गया था. इसके बावजूद केसरी पर विद्यालय के खाता से राशि निकासी करने का आरोप है.