भागलपुर : उमस एवं गरमी के बीच बीता शुक्रवार का दिन तो गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे अधिक गरम रात साबित हुई. हालांकि अभी भी अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से नीचे ही है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन तक लोग गरमी की जद में रहेंगे. गुरुवार की रात में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे अधिक गरमी वाली रात साबित हुई.
दिन में आसमां में बादल रहने के कारण दिन का समय चमकीली धूप और आंशिक समय बदली के बीच कटा. 5.2 किलोमीटर की रफ्तार से चली पूर्वी हवाओं ने वातावरण को उमस व गरमी में तब्दील कर दिया. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि गुरुवार की तुलना में 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इन सबके बावजूद अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से अभी भी 0.3 डिग्री सेल्सियस कम ही है. न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान में अंतर कम हुआ तो आर्दता भी 77 प्रतिशत हो गयी.