भागलपुर : जिले में मई में जमीन की बिक्री खूब हुई है. विभाग के मासिक लक्ष्य की तुलना में 122 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ. यह स्थिति ऑनलाइन मॉडल डीड से रजिस्ट्री की कार्रवाई करने के निर्देश के बाद की है.
Advertisement
मई में खूब बिकी जमीन, मॉडल डीड फॉर्मूला
भागलपुर : जिले में मई में जमीन की बिक्री खूब हुई है. विभाग के मासिक लक्ष्य की तुलना में 122 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ. यह स्थिति ऑनलाइन मॉडल डीड से रजिस्ट्री की कार्रवाई करने के निर्देश के बाद की है. विभाग में कुल रजिस्ट्री का 70 फीसदी मॉडल डीड से लोगों ने रजिस्ट्री करवायी […]
विभाग में कुल रजिस्ट्री का 70 फीसदी मॉडल डीड से लोगों ने रजिस्ट्री करवायी है. नगर निकाय क्षेत्र का 40 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 60 फीसदी जमीन की बिक्री की गयी.
कातिब हटाने के बाद कम हो गयी थी रजिस्ट्री : निबंधन मुख्यालय ने कातिब को हटा मॉडल डीड से रजिस्ट्री कराने का निर्देश दिया.
इसके बाद विभाग में औसत रजिस्ट्री का आंकड़ा अचानक कम हो गया. धीरे-धीरे मॉडल डीड को सरल कर दिया गया. इसके बाद लोगों को भी माॅडल डीड को समझना आसान हो गया.
कोर्ट के आदेश पर कातिब जिला स्तर पर दोबारा आ गये. मगर पूरे माह की हुई रजिस्ट्री में मॉडल डीड की भागदारी 70 फीसदी हो गयी, जो राज्य में सबसे अधिक है.
स्टेट बैंक की दो शाखा से वसूला जायेगा ब्याज
निबंधन विभाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कहलगांव और बिहपुर के झंडापुर ब्रांच से देरी से रजिस्ट्री शुल्क की राशि विभाग में ट्रांसफर के लिए ब्याज वसूलेगा. इसके लिए विभाग ने दोनों ही शाखा को ब्याज भुगतान करने का पत्र भेजा है. निबंधन विभाग के अनुसार कहलगांव के स्टेट बैंक ब्रांच पर 10,90,219 रुपये और झंडापुर(बिहपुर) ब्रांच से 81,67,967 रुपये देने का नोटिस भेजा है. इस तरह विभाग को ब्याज के रूप में 92,58,186 रुपये आयेंगे.
मई में लक्ष्य से 122 फीसदी अधिक राजस्व एकत्रित हुआ
ऑनलाइन मॉडल डीड से 70 फीसदी हुई जमीन की रजिस्ट्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement