भागलपुर : पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ गुरुवार जिला व नगर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अरथी यात्रा कचहरी चौक से तिलकामांझी चौक तक निकाली और दोनों का पुतला दहन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद और नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की यह रवैया जन विरोधी है.
लोक लुुभावने सपने दिखा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार जनता को तबाह करने पर लगी है. अरथी यात्रा व पुतला जुलूस में अभिषेक चौबे, रवींद्र नाथ यादव, जय शंकर ठाकुर, विजय कुमार झा, सोइन अंसारी, मिंटू कुरैशी, राकेश साह, विशाल कुमार, मनीष यादव, गौतम कुमार सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से जनता परेशान. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो तिहाई कमी के बावजूद लगातार पांचवी बार पेट्रोल और छठी बार डीजल के दाम काे बढ़ा कर देश की जनता को सरकार परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दूसरी बार सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़ा कर 15 प्रतिशत कर देने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कंपनी से मिली भगत कर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की है, जो गरीब जनता के साथ अन्याय है.
छात्रों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला. डीजल व पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि को लेकर राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के विवि सचिव गौतम गुरु के नेतृत्व में गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर छात्रों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के अध्यक्ष रंजन रवि ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को झूठा सपना दिखा कर ठग रही है. उन्होंने कहा कि वृद्धि को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है, तो संगठन के छात्र आंदोलन करेंगे. मौके पर मनीष सिंह, सुलतान, जावेद, नैयर आजम, केशव आदि उपस्थित थे.