भागलपुर : जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक लगाने के खिलाफ सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालकों ने जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्टू के जिला सचिव मुकेश मुक्त ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन गरीब-मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है.
Advertisement
जुगाड़ चालकों ने कहा नहीं होगा परिचालन बंद
भागलपुर : जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक लगाने के खिलाफ सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालकों ने जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्टू के जिला सचिव मुकेश मुक्त ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार और प्रशासन गरीब-मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है. किसी […]
किसी भी कीमत में जुगाड़ गाड़ी पर रोक नहीं लगने देंगे. प्रशासनिक फैसला मंजूर नहीं है. जुगाड़ गाड़ी के चलने से हजारों परिवार की रोजी-रोटी चलती है. इस पर प्रतिबंध का मतलब हजारों परिवार का रोजी-रोटी छीन लेना है. जिला सचिव श्री मुक्त के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा.
प्रदर्शन में एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के जिला संयोजक सुभाष कुमार, सह संयोजक रामलखन राम, चरित्र मंडल, सुरेंद्र दास, संजय कुमार मंडल, दिलीप यादव, चंद्रकिशोर ठाकुर, मो जुबैर, लुटन तांती, मो चांद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement