23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनटों में खाली हो गया प्लेटफॉर्म चार

भागलपुर जंकशन. गोली चलने से अफरातफरी, जान बचाकर भागे यात्री प्लेटफॉर्म चार पर मंगलवार शाम लगभग 5.15 बजे यात्रियों से खचाखच भरी प्लेटफॉर्म पर अचानक गोली चली, जिसके कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. मिनट भर भी नहीं लगा और प्लेटफाॅर्म चार व पांच खाली हो गया. भागलपुर : प्लेटफॉर्म चार पर मंगलवार शाम लगभग […]

भागलपुर जंकशन. गोली चलने से अफरातफरी, जान बचाकर भागे यात्री

प्लेटफॉर्म चार पर मंगलवार शाम लगभग 5.15 बजे यात्रियों से खचाखच भरी प्लेटफॉर्म पर अचानक गोली चली, जिसके कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. मिनट भर भी नहीं लगा और प्लेटफाॅर्म चार व पांच खाली हो गया.
भागलपुर : प्लेटफॉर्म चार पर मंगलवार शाम लगभग 5.15 बजे जमालपुर-साहेबंज पैसेंजर ट्रेन आने वाली थी. ट्रेन के इंतजार में पहले से यात्री पहुंचे थे. इस वजह से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी. यात्रियों से खचाखच भरी प्लेटफॉर्म पर अचानक गोली चली. इससे पहले की यात्रियों को पूरी बात समझ में आता, वैसे अचानक एक व्यक्ति (साहेबगंज निवासी नसीम खान) बदहवास अवस्था में दौड़ते हुए आये और भीड़ के समक्ष प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा. उसे खून से लथपथ देख यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. मिनट भर भी नहीं लगा और प्लेटफाॅर्म चार व पांच खाली हो गया.
दुकानें बंद हो गयी. कुछ लोग तो दुकान छोड़ कर फरार हो गये. कई यात्रियों का समान छूट गया. यात्री गिरते-पड़ते प्लेटफॉर्म से भाग खड़े हुए थे. सूचना मिलने के साथ आरपीएफ और जीआरपी जवान प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और नसीम को उठा कर ले गये. इसके बाद भी यात्रियाें में दहशत का माहौल बना रहा. यह स्थिति तब तक बनी रही, जब तक जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन नहीं आ गयी थी. ट्रेन आने के बाद आनन-फानन में यात्री सवार हुए.
वहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को भी जब इस बात की जानकारी हुई कि प्लेटफॉर्म पर गोली चली है, तो उसके चेहरे पर भी दहशत देखा गया. वे ट्रेन से उतरे और बिना रुके प्लेटफॉर्म एक पर पहुंच गये. इधर, ट्रेन रवाना होने के बाद भी आधी रात तक प्लेटफॉर्म चार व पांच खाली रहा. कोई भी यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. घटना के बाद राजकीय रेल पुलिस की तैनाती की गयी. जिस स्थान पर गोली लगने के बाद नसीम गिरा था, उस स्थान पर खून के धब्बे पड़े थे.
नसीम को इलाज के लिए उठा ले जाने के बाद भी यात्रियाें में बना रहा दहशत का माहौल
दहशत के कारण आधी रात तक प्लेटफॉर्म रह गया खाली
घटना के बाद छानबीन में जुटी रेल पुलिस
साहेबगंज के नसीम को गोली लगने के बाद रेल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. रेल पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पश्चिमी केबिन के नजदीक मौलानाचक जाने वाले रास्ते पर स्थित दर्जी दुकान पर नसीम किसके इंतजार में था, उसकी मुलाकात सरबर कुरैशी से हुई, तो दोनों के बीच क्या बातें हुई. ये सरबर कुरैशी कौन है? दोनों के बीच क्या संबंध है जैसे कई पहलुओं पर रेल पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि नसीम ने अपना बयान क्यों बदला. पहले जब उन्होंने बताया कि दर्जी दुकान पर वह किसी का इंतजार कर रहा था, तो उसके इर्द-गिर्द आलम घूम रहा था और उसने ही गोली मारी है. रेल पुलिस ने बताया कि बाद में वे अपने बयान से मुकर गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें