भागलपुर : राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी की शिकायत होने पर बदलने के लिए कहा है. इसके लिए आयोग को बदलाव की सूचना देनी होगी. आयोग के पास विभिन्न जिले में मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के […]
भागलपुर : राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी की शिकायत होने पर बदलने के लिए कहा है. इसके लिए आयोग को बदलाव की सूचना देनी होगी. आयोग के पास विभिन्न जिले में मतगणना के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के निर्देश पर निष्पक्ष मतगणना को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही है. अगर कोई निर्वाची पदाधिकारी या फिर सहायक निर्वाची पदाधिकारी का किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना में सहयोग देने की शिकायत आये तो उन्हें फौरन बदल दिया जाये..
जगदीशपुर की दो पंचायत समिति सीट पर नौ से नामांकन : राज्य निर्वाचन आयोग ने जगदीशपुर के निर्वाचन क्षेत्र-16 व 17 में चुनाव रद्द कर दिया गया. दोनों ही पंचायत समिति के सीट पर नौ जून से नामांकन होगा. दोनों ही सीट पर एक जुलाई को मतदान होगा. आयोग के नये परिसीमन में निर्वाचन क्षेत्र-16 में वार्ड-1 से 8 तथा निर्वाचन क्षेत्र-17 में वार्ड-9 से 15 को शामिल किया है. इससे पहले निर्वाचन क्षेत्र-16 में वार्ड-1 से 7 और निर्वाचन क्षेत्र-17 में वार्ड-8 से 15 शामिल था.