जिप प्रत्याशी आलोक यादव के भतीजे सुमन पर चलायी गोली
Advertisement
मधुसूदनपुर में वोट की बात पर चली गोली, एक धराया
जिप प्रत्याशी आलोक यादव के भतीजे सुमन पर चलायी गोली भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नुरपुर में वोट देेने के विवाद को लेकर रविवार की शाम लगभग सात बजे नुरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के पति ओमप्रकाश के भांजे छोटू यादव ने जिप प्रत्याशी आलोक यादव के भतीजे सुमन कुमार पर फायरिंग कर दी. […]
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नुरपुर में वोट देेने के विवाद को लेकर रविवार की शाम लगभग सात बजे नुरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के पति ओमप्रकाश के भांजे छोटू यादव ने जिप प्रत्याशी आलोक यादव के भतीजे सुमन कुमार पर फायरिंग कर दी. सुमन बाल-बाल बच गया. फायरिंग की बात फैलते ही काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये. छोटू के साथ
मधुसूदनपुर में वोट..
.
आये मनीष कुमार को लोगों ने पकड़ लिया और थाना लेकर आये. काफी संख्या में लोग थाना पहुंच गये. मधुसूदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
सुमन ने की शिकायत : सुमन ने पुलिस में शिकायत की है कि छोटू अपने दोस्तों प्रेमसागर, पिंटू, मनीष, चंदन व अन्य दो लोगों के साथ आया और उस पर आरोप लगाने लगा कि उसने मुखिया प्रत्याशी उसकी मामी को वोट नहीं दिया. छोटू और उसके साथी ने सुमन पर आरोप लगाया कि उसने दूसरे मुखिया प्रत्याशी को वोट दिया है. इसी बात पर छोटू सुमन के साथ गाली गलौज करने लगा. सुमन ने ऐसा करने से रोका,
तो उसने पिस्तौल से उसके ऊपर फायर कर दिया, गोली उसके बगल से निकली. फायर करने के बाद सभी अपराधी बाइक से वहां से भाग निकले. छोटू के बारे में बताया गया कि वह पहले भी कई बार फायरिंग कर चुका है.
नुरपुर में मुखिया प्रत्याशी के भांजा ने की फायरिंग
सबौर हाई स्कूल में मतगणना कार्य में जुटे पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement