27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर खाली नहीं करने पर जान से मारने की दी धमकी

बरहपुरा का ताज मुंगेर में है पोस्टेड पहले भी उस पर लग चुका है मारपीट का आराेप कोतवाली एसआइ बने सहायक आइओ भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड की नयी रणनीति और नये सिरे से जांच की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कोतवाली थाना के एसआइ दिलशाद को केस का सहायक आइओ बनाया है. कोतवाली […]

बरहपुरा का ताज मुंगेर में है पोस्टेड

पहले भी उस पर लग चुका है मारपीट का आराेप
कोतवाली एसआइ बने सहायक आइओ
भागलपुर : बहुचर्चित जयकिशन शर्मा हत्याकांड की नयी रणनीति और नये सिरे से जांच की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कोतवाली थाना के एसआइ दिलशाद को केस का सहायक आइओ बनाया है. कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद सिंह इस केस के आइओ हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जयकिशन हत्याकांड मामले में टीम में शामिल कुछ अधिकारियों ने जल्दीबाजी की जिस वजह सही बात सामने नहीं आ पायी.
उन्होंने कहा कि टीम में कुछ बदलाव किये जायेंगे. सोमवार को वे इसको लेकर आदेश जारी करेंगे. एसएसपी ने कहा कि नयी रणनीति के तहत मामले की जांच की जायेगी. जो भी संदेह के घेरे में आयेंगे उनसे पूछताछ की जायेगी. उनका कहना है कि साक्ष्य सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी. डीआइजी की समीक्षा में जिन पांच संदिग्धों की भूमिका की जांच का निर्देश दिया गया था उनपर पुलिस की कड़ी नजर है और उनसे पूछताछ संभव है. जेल में बंद किसी अपराधी को फिलहाल रिमांड पर लेने की बात नहीं है.
तकनीकी टीम को भी जोड़ा गया. जयकिशन हत्याकांड मामले की जांच के लिए बनायी गयी टीम में तकनीकी टीम के सदस्यों को भी शामिल किया गया है. सीसीटीवी फुटेज से स्टिल फोटो निकालने और उसकी गहन जांच इस मामले में जरूरी है. हत्याकांड की जांच में कई संदिग्ध मोबाइल नंबर भी सामने आये थे. जांच में यह भी पाया गया है कि हत्यावाले समय एक संदिग्ध ने काफी देर तक मोबाइल से बात की है. सच्चाई सामने लाने के लिए तकनीकी टीम का सहयोग जरूरी है.
नयी रणनीति के साथ नये सिरे से जयकिशन हत्याकांड मामले की होगी जांच
कोतवाली थाना के एसआइ दिलशाद को बनाया गया केस का सहायक आइओ
जांच के लिए बनायी गयी टीम में आज एसएसपी देंगे बदलाव का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें