23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की बेटियों का धमाल

इंटर आर्ट्स. 30 फीसदी िगरा िरजल्ट, प्रथम श्रेणी वालों की संख्या में भी 19.25% कमी भागलपुर की बेिटयों का धमाल अररिया रहा टॉप पर रोहतास सबसे िफसड्डी पटना /भागलपुर :भागलपुर, सहरसा, पूर्णिया व मुंगेर प्रमंडल के 13 जिलों की बेटियों ने इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में धमाल मचा दिया. कला संकाय के क्षेत्र में बेटियों […]

इंटर आर्ट्स. 30 फीसदी िगरा िरजल्ट, प्रथम श्रेणी वालों की संख्या में भी 19.25% कमी

भागलपुर की बेिटयों का धमाल
अररिया रहा टॉप पर रोहतास सबसे िफसड्डी
पटना /भागलपुर :भागलपुर, सहरसा, पूर्णिया व मुंगेर प्रमंडल के 13 जिलों की बेटियों ने इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में धमाल मचा दिया. कला संकाय के क्षेत्र में बेटियों ने इस बार जो प्रदर्शन किया है, वह तारीफ के काबिल है. प्रत्येक जिले के टॉप 15 यानी 13 जिले के 195 टॉपरों में 157 टॉपर बेटियां हैं. नकल पर लगाम का असर इस बार इंटर आर्ट्स के रिजल्ट पर भी पड़ा है. इस बार इंटर आर्ट्स का रिजल्ट लगभग 30 फीसदी गिरा है. प्रथम श्रेणी में पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी 19.25 फीसदी कम रही है. इसके बावजूद रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. टॉप टेन में शामिल हुए 17 परीक्षार्थियों में 16 लड़कियों ने जगह बनायी है.
भागलपुर की बेिटयों…
सिर्फ पटना के टीपीएस कॉलेज का राजू कुमार स्टेट टॉप टेन में एकमात्र लड़का है. सबसे बड़ी बात है कि 2015 की तरह इस बार भी टॉप फाइव में छात्राएं ही शामिल हैं. वीआर कॉलेज, कीरतपुर, राजाराम भगवानपुर, वैशाली की छात्रा रूबी राय स्टेट टॉपर रही हैं. पास होनेवाली लड़कियों की संख्या भी लड़कों की तुलना में 0.29 प्रतिशत अधिक है. िजलों में सबसे अिधक अररिया में 80.06%, जबकि सबसे कम रोहतास में 27.66% पास हुए हैं.
वैशाली की रूबी टॉपर, खगड़िया की कीिर्त नंबर 2, नंबर 3 पर सुपौल की खुशबू
टॉप 10 : िसर्फ एक लड़का बाकी सब बेटियां
नाम स्थान अंक
रूबी राय वैशाली 444
कीर्ति भारती खगड़िया 408
खुशबू कुमारी सुपौल 401
तैयबा परवीन सहरसा 398
तस्नीम जहां खगड़िया 395
अनुपम कुमारी सुपौल् 393
वंदना कुमारी वैशाली 392
राजू कुमार पटना 391
शुभांगी बेगूसराय 391
स्वाति कुमारी भोजपुर 390
नेहा राज सीतामढ़ी 390
रीमा कुमारी दरभंगा 390
सुधा भारती मधुबनी 390
शांभवी कुमारी सुपौल 390
जाह्नवी गुप्ता बेगूसराय 390
अंकिता सुखबंत मधुबनी 388
मूर्ति कुमारी सुपौल 388
अंगरेजी तो अंगरेजी राष्ट्रभाषा में भी पिछड़े
विषय पास %
मैथिली 48.16
हिंदी 38.38
अंगरेजी 29.86
उर्दू 47.47
भोजपुरी 49.02
मगही 57.83
बांग्ला 47.69
संस्कृत 43.33
विषय पास %
इतिहास 43.98
भूगोल 54.34
राज. शास्त्र 44.54
मनोविज्ञान 56.36
दर्शनशास्त्र 42.96
गणित 46.08
अर्थशास्त्र 43.43
समाजशास्त्र 61.11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें