व्यवहार न्यायालय परिसर में सेशन जज, डीएम व एसएसपी का निरीक्षण
Advertisement
तीसरी आंख से होगी निगरानी
व्यवहार न्यायालय परिसर में सेशन जज, डीएम व एसएसपी का निरीक्षण भागलपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके लिए सभी संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां पर सीसीटीवी लगेगा. यह निर्देश शनिवार को सेशन जज अरविंद माधव, डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी […]
भागलपुर : व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके लिए सभी संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां पर सीसीटीवी लगेगा. यह निर्देश शनिवार को सेशन जज अरविंद माधव, डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार ने परिसर के निरीक्षण के दौरान दिये. टीम के सदस्यों ने सबसे पहले फास्ट ट्रैक कोर्ट के समीप प्रवेश द्वार पर बनी चहारदीवारी को देखा और वहां कमरा बनाने तथा मेटल डिटेक्टर लगाने का निर्देश दिया.
प्रवेश द्वार के गेट को बदलने की भी बात हुई. टीम परिसर के एक तरफ बनी नयी बिल्डिंग की ओर भी गयी, जिसके पीछे की चहारदीवारी के ऊपर कंटीले तार लगाने की बात कही गयी, ताकि उस ओर से कोई परिसर के अंदर प्रवेश नहीं कर सके. बताया गया कि परिसर में न्यायिक कार्य को लेकर प्रत्येक दिन करीब पांच हजार लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे में प्रत्येक पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी से निगरानी जरूरी है. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार, डीएसपी शहरयार अख्तर आदि उपस्थित थे.
परची सिस्टम पर हो रहा विचार
अदालत परिसर में अधिवक्ता और मुव्वकिल को परची देने संबंधी मामले पर विचार चल रहा है. परिसर निरीक्षण के दौरान सेशन जज, डीएम व एसएसपी की टीम के सामने पुलिस पदाधिकारियों ने चर्चा की. बताया गया कि परिसर में मुव्वकिल के साथ कई संबंधी भी आते हैं. ऐसे में परची सिस्टम काफी कठिन होगा, फिर भी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement