बिहपुर : प्रखंड के जमालपुर गांव में गुरुवार की रात एक लड़की घर से गायब हो गयी. शुक्रवार की सुबह उसकी शिक्षिका मां ने पाया कि बेटी उसकी शादी के लिए बनवाये गये जेवरात, बैंक पासबुक व रुपये के साथ गायब है. इस बाबत उसने झंडापुर ओपी में आवेदन देकर गांव के एक युवक और चार-पांच अज्ञात पर उसकी बेटी को गायब करने कर आरोप लगाया है.
लड़की ने शानिवार को फोन कर बताया कि मुझे किसी ने नहीं भगाया है. मैं घर में परिजनों की मारपीट से तंग आ कर घर से निकली हूं. लड़की ने कहा कि मैंने भी झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है. ओपी प्रभारी सुरेंद्र मोहन विश्वास ने बताया कि जांच की जा रही है.