एसएसपी से शिकायत करने पहुंची आरती का कहना है कि वह शशि से प्यार करती थी. पिछले साल जून में शशि आरती को भगा कर दिल्ली ले गया. वहां लगभग डेढ़ महीने तक उसे रखा और शारीरिक शोषण किया.
गांव वापस आने पर गांव के लोगों ने पिछले साल छह अगस्त को दोनों की शादी करा दी. वह ससुराल गयी पर वहां उसके पति के साथ ही सास, पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिल कर आरती को पिता से 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल मांगने का दबाव बनाने लगे. वह बाइक और पैसे देने में असमर्थता व्यक्त करती तो सभी मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगते. आरती गर्भवती हो गयी फिर भी उसे ससुराल वालों ने भगा दिया. शशि का कहना है कि उसने सिर्फ मस्ती के लिए आरती से शादी की थी.