मायागंज में भरती करने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. कैलाश की पत्नी नीलो देवी ने शुक्रवार को मायागंज में पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि गुरुवार को वोट देने के बाद उसका पति घर आ रहा था. रास्ते में राजेंद्र यादव ने उसे रोका और पूछा कि उसने किसे वोट दिया है. कैलाश ने बताने से मना किया तो राजेंद्र और उसके साथ आये लगभग दस लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. सभी ने मिलकर कैलाश को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Advertisement
वोट देने की बात पूछने के बाद पीट कर मार डाला
भागलपुर. बांका के धोरैया स्थित रघुनीकीता के रहने वाले कैलाश यादव को पीट कर मार डाला गया. गुरुवार को गांव से कुछ दूरी पर ईंट भट्टा के पास लोगों ने उसे पीटा. गंभीर हालत में उसे धोरैयाल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया. मायागंज में भरती करने के कुछ देर […]
भागलपुर. बांका के धोरैया स्थित रघुनीकीता के रहने वाले कैलाश यादव को पीट कर मार डाला गया. गुरुवार को गांव से कुछ दूरी पर ईंट भट्टा के पास लोगों ने उसे पीटा. गंभीर हालत में उसे धोरैयाल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया.
मायागंज में भरती करने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. कैलाश की पत्नी नीलो देवी ने शुक्रवार को मायागंज में पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा है कि गुरुवार को वोट देने के बाद उसका पति घर आ रहा था. रास्ते में राजेंद्र यादव ने उसे रोका और पूछा कि उसने किसे वोट दिया है. कैलाश ने बताने से मना किया तो राजेंद्र और उसके साथ आये लगभग दस लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. सभी ने मिलकर कैलाश को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement