Advertisement
पंचायत चुनाव में लालू की पौत्रवधू हारीं
फुलवरिया : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पंचायत चुनाव के परिणाम ने झटका दिया है. फुलवरिया प्रखंड में पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में लालू प्रसाद के भतीजे रामानंद यादव की बहू कुमारी गुंजन यादव बीडीसी पद के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही थीं. गुंजन यादव चुनाव में जीत की स्थिति में प्रमुख […]
फुलवरिया : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पंचायत चुनाव के परिणाम ने झटका दिया है. फुलवरिया प्रखंड में पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में लालू प्रसाद के भतीजे रामानंद यादव की बहू कुमारी गुंजन यादव बीडीसी पद के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही थीं. गुंजन यादव चुनाव में जीत की स्थिति में प्रमुख पद पर दावेदार थीं, लेकिन इस निर्वाचन क्षेत्र से तब्बसुन आरा विजयी घोषित की गयीं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उपेंद्र यादव को 35 मतों से पराजित किया. इस चुनाव में ओमप्रकाश राय तीसरे नंबर पर और कुमारी गुंजन यादव चौथे नंबर पर रहीं.
फुलवरिया में यह सीट प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी. पंचायत चुनाव के दौरान भी यहां अधिकारियों ने काफी चौकसी के बीच मतदान कराया था, ताकि कहीं से कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं रहे. इसके चुनाव परिणाम पर सभी लोगों की नजरें टिकी हुई थीं.
चुनाव परिणाम आने के साथ ही लालू प्रसाद के परिजनों में उदासी छा गयी. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चौथे स्थान पर संतोष करना होगा. इससे पहले यहां 2001 के पंचायत चुनाव में लालू प्रसाद के भाई स्व गुलाब यादव ब्लॉक प्रमुख थे. उनकी पत्नी दूसरी बार उपप्रखंड प्रमुखरहीं. 2011 के चुनाव में लालू प्रसाद के परिजन चुनाव नहीं लड़े और इस बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement