भागलपुर : स्मार्ट सिटी का काम जुलाई से शुरू हो जायेगा. पांच साल के इस योजना में कौन-कौन से कार्य पहले और किस तरह किये जायेंगे, इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय स्मार्ट सिटी में शामिल राज्य के 13 जिलों के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा. जून में दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद ट्रेनिंग दी […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी का काम जुलाई से शुरू हो जायेगा. पांच साल के इस योजना में कौन-कौन से कार्य पहले और किस तरह किये जायेंगे, इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय स्मार्ट सिटी में शामिल राज्य के 13 जिलों के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा. जून में दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद ट्रेनिंग दी जायेगी. जुलाई से स्मार्ट सिटी पर शुरू होने वाले काम में सबसे पहले ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह सुधारने और जाम की समस्या पर काम होगा.
शहर में आॅटो मैटिक ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जायेगा. पहले साल के लिए बनेगी कार्य योजना : पहले चरण के एक साल के कार्य के लिए एक टीम का गठन होगा, जो कार्य योजना बनाने से लेकर काम पर नजर रखेेगी. शहरी विकास मंत्रालय व नगर निगम के अधिकारी रैंक के लोग टीम में शामिल होंगे. जून तक दिल्ली की टीम के कई पदाधिकारियों का यहां दौरा होगा. सभी पहलुओं पर दौरा के समय विचार किया जायेगा.
जून तक पदाधिकारियों की होगी कई बैठक : जून तक शहरी विकास मंत्रालय के पदाधिकारियों की टीम साथ कई एजेंसी का भागलपुर दौरा होगा और नगर निगम के पदाधिकारी के साथ बैठक होगी. शहर में जाम की समस्या को लेकर शहर में आठ से दस फ्लाई ओवर के बनने की संंभावना है.
स्मार्ट सिटी के पहले चरण के कार्य का 15 जुलाई से शुरू हो जायेगा. पहले चरण में कई काम शुरू किये जा सकते हैं, लेकिन संभावना है कि ट्रैफिक और जाम को लेकर पहला काम शुरू होगा. गंगा किनारे से इसकी शुरुआत हो सकती है. जून तक कार्य योजना को लेकर कई बैठक होगी. दिल्ली से पदाधिकारियों की टीम आयेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त