नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के सधुवा चापर गांव में मंगलवार को मुखिया पद पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर के अनुसार 61 फीसदी लोगों ने वोट डाले. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व अन्य पदाधिकारियों ने मतदान का जायजा लिया. एसडीओ […]
नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के सधुवा चापर गांव में मंगलवार को मुखिया पद पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर के अनुसार 61 फीसदी लोगों ने वोट डाले. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला,
एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व अन्य पदाधिकारियों ने मतदान का जायजा लिया. एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. बता दें कि सधुवा पंचायत में विभिन्न पदों पर हुए चुनाव में मुखिया पद के बैलेट पर एक प्रत्याशी का नाम गलत छप गया था. इसकी शिकायत उक्त प्रत्याशी ने दर्ज करायी थी. इस पर निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था.
बिहपुर . प्रखंड की झंडापुर पूरब पंचायत के मध्य विद्यालय दयालपुर स्थित बूथ संख्या 73 पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मुखिया पद के लिए पुनर्मतदान हुआ. शांतिपूर्ण माहौल में 50 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां मुखिया पद के 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 अप्रैल को इस बूथ पर मुखिया पद के एक प्रत्याशी के पक्ष में बोगस वोटिंग होने के कारण यहां पुनर्मतदान हुआ. मतदान के दौरान एसडीओ राघवेंद्र सिंह व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बूथ पर पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाताओं के पहचान पत्र भी देखे. मौके पर जीपीएस प्रवीण कुमार भारती भी मौजूद थे.