भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये. कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी अरुनाध चंद्र वर्मा ने बताया कि मरने वालों में शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मालखानपुर गांव निवासी अजित उरांव (10), पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी मुन्ना मोदी (38) एवं बरुण मोदी (40) और बुद्धुचक थाना क्षेत्र के उकगारा गांव निवासी मो0 शमशेर खान (28) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि बिजली की चपेट में आकर सूर्या उरांव (13), रोहित उरांव (12) और मनीषा कुमारी (13) झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये सभी लोग खेत-बागानों की रखवाली के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये थे. वर्मा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन कोष से मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिये जाएंगे.