भागलपुर : जयकिशन हत्याकांड की जांच को लेकर 24 मई को मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परिजन मुलाकात करेंगे. वहीं इस हत्याकांड में सोमवार को कोतवाली इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह और टास्क फोर्स के अधिकारी ने कोतवाली थाना में सीसीटीवी फुटेज में तीसरे व्यक्ति की पहचान को लेकर शहर के सभी थाना क्षेत्र के अपराधियों की थाना में रखे गये फोटो से पहचान करने की कोशिश की. अनुसंधानकर्ता और टास्क फोर्स का एक अधिकारी हर फोटो को बारिकी से देख रहे हैं.
हालांकि पुलिस मामले में कोई भी बयान देने से परहेज कर रही है. पिछले दिनों पुलिस की इस मामले में काफी किरकिरी हुई है. फाइल में लगे फोटो के आधार पर भी पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में है. इस हत्याकांड में हाल के दिनों में पुलिस द्वारा मामले को लेकर पकड़े गये बबन द्वारा बयान के बाद कई सवाल अभी भी कायम हैं.