नारायणपुर : प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शशिभूषण यादव के आवास पर हुई. बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा कि 27 मई को केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर बिहपुर डाकबंगला परिसर में बिहपुर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर पहुंचें. जिला प्रवक्ता दिनेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में विश्व भर में भारत की साख मजबूत हुई है. बैठक का संचालन शशिभूषण यादव ने किया. इसमें विजय सिंह, पवन सिंह, अंकर सिंह, मुन्ना सिंह, अरुण चौधरी, फंटुस शर्मा, कृष्ण कुमार, शोषण यादव, दिनेश यादव, डबलू मंडल आदि मौजूद थे.