12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर स्टेशन पर लगेंगे दो बैगेज स्कैनर

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन बैगेज स्कैनर लगाये जायेंगे. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. बैगेज स्कैनर अगले दो-तीन माह में प्लेटफॉर्म नंबर एक के मुख्य गेट पर लगाने की योजना है. यहां दो स्कैनर लगाये जायेंगे. आरपीएफ और रेल सिगनल डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से […]

भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन बैगेज स्कैनर लगाये जायेंगे. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. बैगेज स्कैनर अगले दो-तीन माह में प्लेटफॉर्म नंबर एक के मुख्य गेट पर लगाने की योजना है.

यहां दो स्कैनर लगाये जायेंगे.
आरपीएफ और रेल सिगनल डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से सर्वे भी शुरू कर दिया है. बैगेज स्कैनर लगने के बाद से रेल मार्ग से कीमती सामानों की तस्करी पर रोक लग सकेगी. बैगेज स्कैनर सिस्टम के लिए स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां सामानों की स्कैनिंग होगी. दरअसल, जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों की संख्या ज्यादा है, वहां बैगेज स्कैनर लगाने का निर्णय लिया गया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 41 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है और एक लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. रोजाना लगभग 35 लाख रुपये तक की टिकट बिक्री होती है.
सभी प्लेटफॉर्म पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : रेल अधिकारियों की मानें तो सभी प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर 22 से 24 कोच की ट्रेनें पूरी तरह से नजर आये, इसके लिए पर्याप्त कैमरे नहीं लगे हैं.
आरपीएफ और सिगनल डिपार्टमेंट कर रहे सर्वे
पार्सल घर को भी स्कैनर की आवश्यकता
रेलवे पार्सल घर को भी स्कैनर की आवश्यकता है, ताकि बाहर से आने वाले सामानों की जांच-पड़ताल हो सके. वर्तमान में बिना स्कैन के सामानों का आना-जाना जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें