सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने लिखा पत्र
Advertisement
जिले में 21 करोड़ रुपये पेंशन की राशि बकाया
सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने लिखा पत्र भागलपुर : जिले में 21 करोड़ रुपये पेंशन की राशि अब भी बकाया है. इस कारण प्रखंडों में पेंशन वितरण का हाल बुरा है. कुछ प्रखंड में अगस्त तक तो कुछ में लाभुकों को दिसंबर तक की पेंशन मिल सकी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मुख्यालय से पेंशन राशि […]
भागलपुर : जिले में 21 करोड़ रुपये पेंशन की राशि अब भी बकाया है. इस कारण प्रखंडों में पेंशन वितरण का हाल बुरा है. कुछ प्रखंड में अगस्त तक तो कुछ में लाभुकों को दिसंबर तक की पेंशन मिल सकी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मुख्यालय से पेंशन राशि जारी करने का पत्र भेजा है. इधर, पेंशन लाभुक के बैंक खाता और आधार कार्ड एकत्र करने की कार्रवाई में तेजी नहीं आयी है. इस संबंध में नगर निगम सहित सभी प्रखंड स्तर पर उदासीनता बरती जा रही है.
मार्च में दिये बजट में सात करोड़ रुपये की कमी : पेंशन की राशि को लेकर मार्च में बजट दिया गया था. मगर उस बजट में भी सात करोड़ रुपये कम थे. विभाग ने 58 करोड़ रुपये के बदले 51 करोड़ रुपये ही दिये. इस तरह पेंशन को लेकर सात करोड़ रुपये कम का वितरण हुआ. वहीं वर्ष 2014-15 में 14 करोड़ रुपये बकाया है. नतीजतन बिहपुर में अगस्त और कहलगांव में दिसंबर तक का पेंशन लाभुक को मिला है.
जिले में 49 फीसदी लाभुक का आधार और बैंक खाता लिंक : जिले में दो लाख 12 हजार लाभुकों में से 98 हजार पेंशन लाभुकों का बैंक खाता और आधार कार्ड लिंक हो सका है. यह हाल तब है कि जब सरकार ने घोषणा कर दी है कि अब लाभुक का पेंशन सीधे खाता में दिया जायेगा. इस मामले में सबसे फिसड्डी नगर निगम भागलपुर और प्रखंड कार्यालय जगदीशपुर है. दोनों ही जगहों में दो से तीन फीसदी ही बैंक खाता और आधार कार्ड लाभुकों का लिंक हो सका है. शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत सुलतानगंज ने सबसे अधिक 80 फीसदी आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक कर लिया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड रंगरा का 65 फीसदी लिंक हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement