नवगछिया : नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम-टू संतोष कुमार के बुलावे पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की टीम न्यायालय परिसर पहुंची. न्यायाधीश ने सीएनजीएन के साथ जगह का मुआयना किया. उन्होंने कोर्ट परिसर में जगह-जगह पौधरोपण करने का आग्रह टीम से किया. उन्होंने बताया कि कि िकस जगह कौन सा पौधा लगाना उचित होगा.
टीम के साथ हरियाली के प्रति जागरूक कुछ अधिवक्ता भी शामिल हुए. सीएनजीएन के हरियाली और साफ सफाई के कार्यों की उन्होंने सराहना की और टीम का उत्साहवर्धन किया. मिलने वालों में सीएनजीएन टीम के कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रगुप्त साह, जयप्रकाश भगत, श्रीधर कुमार, अशोक केडिया, विक्रम भुडोलिया आदि मौजूद थे.