भागलपुर : एएसपी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी को अमेरिका में पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन की ट्रेनिंग दी जायेगी. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की पुलिस शाखा से राज्य के पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में 12 जून तक चयनित अधिकारी का बायोडाटा मांगा गया है. राज्य के
Advertisement
पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन की ट्रेनिंग को अमेरिका जायेंगे पुलिस अधिकारी
भागलपुर : एएसपी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी को अमेरिका में पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन की ट्रेनिंग दी जायेगी. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की पुलिस शाखा से राज्य के पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. इस पत्र में 12 जून तक चयनित अधिकारी का बायोडाटा मांगा गया है. राज्य के पोस्ट ब्लास्ट […]
पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन…
एडीजी विधि व्यवस्था ने सभी आइजी को पत्र लिख कर प्रक्षेत्र से एक मुख्य और एक रिजर्व अधिकारी का बायोडाटा छह जून तक प्रशिक्षण निदेशालय को भेजने को कहा है.
वर्जीनिया में 24 अगस्त से नौ सितंबर तक दी जायेगी ट्रेनिंग : अमेरिका के वर्जीनिया में पुलिस अधिकारियों को पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन की ट्रेनिंग दी जायेगी. यह ट्रेनिंग 24 अगस्त से नौ सितंबर तक दी जायेगी. प्रक्षेत्र लेवल से चयनित पुलिस अधिकारियों के नाम उनके बायोडाटा के साथ राज्य पुलिस पुलिस मुख्यालय को भेजा जायेगा. वहां स्क्रूटनी के बाद चयनित पुलिस अधिकारियों के नाम भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेजा जायेगा. वहां भी स्क्रूटनी होगी और योग्य अधिकारियों के नामों को मंजरी दी जायेगी जो अमेरिका ट्रेनिंग के लिए जायेंगे.
इसलिए यह ट्रेनिंग है जरूरी : पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि राज्य के कुछ इलाकों में स्लीपर सेल सक्रिय है. राज्य में कुछ जगहों पर ब्लास्ट भी हुए हैं. ऐसे में ब्लास्ट के बाद के अनुसंधान काफी मायने रखते हैं ताकि आतंकवादियों तक पहुंचा जा सके. तेरह दिनों की ट्रेनिंग में लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन और केस स्टडी पर ट्रेनिंग दी जायेगी. अनुसंधान के तकनीक के साथ ही क्राइम सेंस मैनेजमेंट की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. संदिग्धों की पहचान और सुसाइड बम के बारे में भी बताया जायेगा. ट्रेनिंग की भाषा अंगरेजी होगी.
जो फिट होंगे उन्हीं को मिलेगा मौका : इस खास ट्रेनिंग में वही पुलिस अधिकारी शामिल हो पायेंगे जो शारीरिक रूप से फिट होंगे. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फिल्ड प्रैक्टिस भी करायी जायेगी. उन्हें यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. उन्हें इक्विपमेंट दिये जायेंगे और उनसे बम ब्लास्ट के बाद जल्दी और कैसे जांच की जाये इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.
अमेरिका के वर्जीनिया में 24 अगस्त
से नौ सितंबर तक दी जायेगी ट्रेनिंग
भारत सरकार के गृह विभाग से पत्र आया है. वर्जीनिया में ट्रेनिंग के लिए पुलिस अधिकारियों के नाम मांगे गये हैं. हम यहां से नाम भेज देंगे और भारत सरकार के गृह विभाग द्वारा जिनके नाम को मंजूरी मिलेगी उन्हें ट्रेनिंग के लिए जाने का मौका मिलेगा. पुलिस अधिकारियों के पास पोस्ट ब्लास्ट इंवेस्टिगेशन की ट्रेनिंग में भाग लेने का अच्छा मौका है.
पीके ठाकुर, डीजीपी, बिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement