भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि वर्ष 2014 महिला हेल्पलाइन को लेकर आये निर्देश पर जल्द कार्रवाई हो. इस हेल्पलाइन को लेकर महिला व बाल विकास विभाग में आये आवेदन की मेधा सूची तैयार की जाये, जिससे आवेदकों की भरती के लिए साक्षात्कार हो सके. वे अपने वेश्म में सोमवार को चयन समिति की बैठक में समीक्षा कर रहे थे. महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रज बिहारी शर्मा ने बताया कि महिला हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए परियोजना प्रबंधक, परामर्शी, अनुसेवक व पैनल सदस्य का पद है.
परियोजना प्रबंधक के पद पर 16, परामर्शी पद पर 17, अनुसेवक पर 35, पैनल पद पर सात आवेदन आये हैं. डीएम ने सभी आये आवेदन को एक सप्ताह के भीतर सूचीबद्ध करने के लिए कहा है. उन्होंने अल्पकालीन आवास के खोले जाने को लेकर भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अल्पकालीन आवास के खोले जाने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराया जाये. इस आवास में घरेलू हिंसा की पीड़िता को कुछ दिनों के लिए ठहरने की सुविधा होगी. इस अवसर पर स्थापना के वरीय उप समाहर्ता इबरार अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी उपस्थित थे.