भागलपुर: शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व अंगीभूत कॉलेजों में स्ववित्तपोषित आधार पर सत्र 2017-18 से बीएड काेर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग के अपर सचिव ने इस आशय का पत्र तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलसचिव को भेजा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के रेगुलेशन 2014 के तहत दो वर्षीय […]
भागलपुर: शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व अंगीभूत कॉलेजों में स्ववित्तपोषित आधार पर सत्र 2017-18 से बीएड काेर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग के अपर सचिव ने इस आशय का पत्र तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलसचिव को भेजा है.
इसमें राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के रेगुलेशन 2014 के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स शुरू करने की बात कही गयी है. जिन अंगीभूत कॉलेजों में बीएड कोर्स संचालित है, उन कॉलेजों की सीट 100 से बढ़ा कर 200 कर दी जायेगी. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली में नये कोर्स की मान्यता के लिए 31 मई तक इच्छुक कॉलेज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कॉलेजों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद केंद्र भुवनेश्वर को निर्धारित तिथि के अंदर कॉलेज का
मापदंड आदि भेजने के लिए कहा गया है. विवि कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ मनिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है. अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए सभी कॉलेजों को पत्र लिखा जा रहा है. उनसे बीएड कोर्स शुरू करने की जानकारी मांगी जा रही है.
बीएड कोर्स शुरू करने का उद्देश्य
राज्य के अप्रशिक्षित व नियुक्त माध्यमिक शिक्षक व उच्चतर शिक्षकों को जल्द ही दो वर्षीय बीएड कोर्स के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. इससे अच्छे शिक्षक सामने आयेंगे. स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पायेगी.
सत्र 2017-18 से कोर्स शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने टीएमबीयू के कुलसचिव को लिखा पत्र
जिन कॉलेजों में पूर्व से बीएड कोर्स संचालित हैं, उनकी सीट 100 से बढ़ा कर 200 की जायेगी
31 मई तक नये काेर्स की मान्यता के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन