भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से अपहर्ताओं के चंगुल से भागे असम के छात्र हीरू नाथ को आदमपुर पुलिस ने रविवार की शाम उनके पिता को सौंप दिया . छात्र हीरू असम नगांव के चापरमुख का रहने वाला है. पुत्र को पाकर पिता हीरू काफी खुश थे. शाम को वह हीरू को लेकर असम चले गये. आदमपुर थानाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि छात्र के पिता को पुलिस ने फोन कर बुलाया था. पिता इंद्र मोहन नाथ का कहना है
कि हीरू घर से कोचिंग पढ़ने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सब जगह पूछताछ करने के बाद भी पता नहीं चल रहा था. हीरू का कहना है कि कोचिंग से वह एक होटल में कुछ खाने पीने गया था. वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उसका नाम व गांव पूछा. बताने पर उन लोगों ने भी उनके ही बगल के गांव का रहने वाला बताया. उसके बाद हमको कॉफी पीने दिया. कॉफी पीने के बाद वह बेहोश गया. नींद खुली तो देखा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रूकी है. उनको लेकर आने वाले लोग सो रहे. इसी बीच वह अपहर्ताओं से अपना छीना मोबाइल लेकर स्टेशन पर उतर गया.