भागलपुर : जिला परिषद भवन में शनिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के दो दिवसीय विशेष शिविर में 230 आवेदकों के कागजात का वेरीफिकेशन और रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं सात लोगों को कागजात पूरे नहीं होने पर लौटाया गया. रजिस्ट्रेशन में अधिकांश आवेदक विदेश में पढ़ाई और इलाज को लेकर पासपोर्ट बनवा रहे थे. डीएम आदेश तितरमारे की पत्नी वैष्णवी और उनके बेटे ए आदेश ने भी पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. 80 वर्षीय बिमला देवी का रजिस्ट्रेशन कराने आये गणेश झा ने कहा कि उनका पुत्र एसके झा अमेरिका के पर्किंसन शहर में नौकरी करता है. बिमला देवी काे इलाज कराने के लिए अमेरिका जाना है. इस कारण वे पासपोर्ट बनवाने आये हैं.
भागलपुर से पटना की दूरी अधिक है और बिमला देवी को वहां ले जाना मुश्किल था. यहां पर विशेष शिविर का लाभ मिल गया. वहीं तिलकामांझी के रोहित डोलिया ने बताया कि पासपोर्ट बनाने के विशेष शिविर में सभी परिजन का रजिस्ट्रेशन करवाने आये हैं. पासपोर्ट का नवीनीकरण आये खरमनचक निवासी किशन लाल भलोटिया ने बताया कि शिविर में पासपोर्ट नवीनीकरण कराने वालों की अलग कतार होनी चाहिए.