13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार कर घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

भागलपुर : पत्नी का प्रचार करके घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस दौरान हंगामा किया तो गार्डों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया. सबौर थानाक्षेत्र के आनंदनगर कॉलोनी के शशि भूषण राय (48) की पत्नी मीना राय इस […]

भागलपुर : पत्नी का प्रचार करके घर लौटे व्यक्ति की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस दौरान हंगामा किया तो गार्डों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया. सबौर थानाक्षेत्र के आनंदनगर कॉलोनी के शशि भूषण राय (48) की पत्नी मीना राय इस बार सबौर ग्राम पंचायत सबौर में मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही थी. परिजनों के मुताबिक, रात करीब आठ बजे शशि भूषण पत्नी का प्रचार करके घर लाैटे.

इस दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और उल्टी हुई. मुंह-नाक से खून निकला, तो अनहोनी की आशंका से आशंकित परिजन उन्हें सबौर के डाॅ बबलू के पास ले गये. जहां डॉ बबलू ने उन्हें मायागंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में शशि भूषण राय का चेकअप वहां मौजूद डॉ आरपी जायसवाल ने की और मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने साजिशन हत्या की आंशका जाहिर करते हुए कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों व कर्मचारियों ने परिजनों को समझाया और शांत करके घर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें