14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण

गोपालपुर : डीएम आदेश तिरमारे के निर्देश पर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को विक्रमशिला सेतु की डाउनस्ट्रीम में इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्परों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्पर संख्या एक की अप व डाउन स्ट्रीम में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा […]

गोपालपुर : डीएम आदेश तिरमारे के निर्देश पर नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को विक्रमशिला सेतु की डाउनस्ट्रीम में इस्माइलपुर से बिंद टोली के बीच स्परों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्पर संख्या एक की अप व डाउन स्ट्रीम में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा के साथ नये बनाये जा रहे स्पर व स्पर सात के चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये.

उन्होंने कार्यस्थलों पर बोर्ड लगा कर प्राक्कलित राशि, कार्य समाप्ति की तिथी व एजेंसी का नाम तथा विभाग के नाम दर्शाने का निर्देश दिया. साथ में गोपालपुर की बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव भी थीं. बता दें कि इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा को सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया गया है, लेकिन गंगा के भीषण कटाव के कारण उसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इससे नाराज ग्रामीणों ने विधान सभा चुनाव के दौरान वोट का बहिष्कार भी किया था .

सरकार गठन के बाद स्पर एक की अप स्ट्रीम में सिंधुजा कंस्ट्रक्शन द्वारा दो करोड़ तथा डाउन स्ट्रीम में छह करोड़ की राशि से कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है. बीस करोड़ की राशि से फुलार कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा एक नये स्पर का निर्माण, स्पर सात का जीर्णोद्धार तथा 34 बेडवार का निर्माण कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें