12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन मंदिर आना हो रहा दूभर

भागलपुर : वार्ड 12 अंतर्गत कबीरपुर स्थित दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने सड़क पर तीन माह के बाद भी नाले के पानी से जलजमाव बरकरार है. कबीरपुर से नाथनगर बाजार की ओर जानेवाला मुख्य रास्ता भी मंदिर होकर ही गुजरता है. तिगुना कम समय लगने पर लोग नाले के पानी में घुस कर आना-जाना करते […]

भागलपुर : वार्ड 12 अंतर्गत कबीरपुर स्थित दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने सड़क पर तीन माह के बाद भी नाले के पानी से जलजमाव बरकरार है. कबीरपुर से नाथनगर बाजार की ओर जानेवाला मुख्य रास्ता भी मंदिर होकर ही गुजरता है. तिगुना कम समय लगने पर लोग नाले के पानी में घुस कर आना-जाना करते हैं.

इससे लोग नाला में फिसलते और गिरते हैं. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन बताते हैं कि जैन मंदिर की ओर चल रहे स्कूल का रास्ता इसी जलजमाव होकर गुजरता है. सभी बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती है. नाले का पानी सड़क पर जमने से बदबू फैल रही है. इससे श्रद्धालुओं को पूजन कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एसडीओ की ओर से उठाये गये कदम से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किये जाने से जमे पानी से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

स्थायी समाधान का आश्वासन मिले हुए चार माह : नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला था कि एक नाले का निर्माण कराकर एनएच के बड़े नाले में मिला दिया जायेगा. इससे इस समस्या का स्थायी निदान हो जायेगा. अभी एक पंपसेट द्वारा पानी की निकासी की जा रही है, लेकिन वो व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. स्थायी नाले का निर्माण कर जलजमाव की इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाया जाना चाहिए.
पर्यटन मंत्री व मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं पत्र : सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि इसके लिए पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री समेत स्थानीय प्रशासन को भी पत्र लिख चुके हैं. स्थानीय प्रशासन को बार-बार ध्यान दिला रहे हैं. पूरी बरसात अभी बाकी है. इससे परेशानी बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें