भागलपुर : वार्ड 12 अंतर्गत कबीरपुर स्थित दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने सड़क पर तीन माह के बाद भी नाले के पानी से जलजमाव बरकरार है. कबीरपुर से नाथनगर बाजार की ओर जानेवाला मुख्य रास्ता भी मंदिर होकर ही गुजरता है. तिगुना कम समय लगने पर लोग नाले के पानी में घुस कर आना-जाना करते हैं.
इससे लोग नाला में फिसलते और गिरते हैं. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन बताते हैं कि जैन मंदिर की ओर चल रहे स्कूल का रास्ता इसी जलजमाव होकर गुजरता है. सभी बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती है. नाले का पानी सड़क पर जमने से बदबू फैल रही है. इससे श्रद्धालुओं को पूजन कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एसडीओ की ओर से उठाये गये कदम से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किये जाने से जमे पानी से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.