30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी के छात्र को रौंदा, मौत

भागलपुर: वाहनों की अनियंत्रित गति व लचर यातायात व्यवस्था ने फिर एक छात्र की जान ले ली. जीरोमाइल, सबौर रोड में मधु गैस एजेंसी के गोदाम के पास रविवार दोपहर एक लॉरी ने डीएवी के छात्र बाइक सवार कुमार शुभम उर्फ छोटू (15) को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. लॉरी […]

भागलपुर: वाहनों की अनियंत्रित गति व लचर यातायात व्यवस्था ने फिर एक छात्र की जान ले ली. जीरोमाइल, सबौर रोड में मधु गैस एजेंसी के गोदाम के पास रविवार दोपहर एक लॉरी ने डीएवी के छात्र बाइक सवार कुमार शुभम उर्फ छोटू (15) को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. लॉरी के बीच के पहिये से शुभम का सिर और बाइक दोनों कुचल गया. पहिया में बाइक फंस कर कुछ दूर तक घिसटती भी चली गयी. शुभम नौवीं कक्षा में पढ़ता था और बहादुरपुर निवासी स्वास्थ्य कर्मी सुनीता देवी का पुत्र था. 2009 में शुभम के पिता स्वास्थ्य कर्मी रमेश प्रसाद सिंह की भी जीरोमाइल थाने के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. शुभम की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर लॉरी में तोड़-फोड़ की और बांस लगा कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. इससे एनएच-80 पर करीब सवा दो घंटे तक जाम लगा रहा. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ज्ञात हो कि पिछले दो दिन से जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और पिछले चार दिन में सड़क दुर्घटना में चार छात्र-छात्र की मौत हो चुकी है.

बिजली का बोर्ड लाने गया था शुभम

शुभम घर से बिजली का बोर्ड लाने जीरोमाइल गया था. बोर्ड खरीद कर बाइक से वापस घर लौट रहा था. तभी पीछे से आ रही एक 16 पहियेवाली लॉरी ने उसे बाइक समेत रौंद दिया. शुभम सड़क के बिल्कुल बायीं ओर था. रविवार रहने के कारण बड़े वाहनों के लिए उक्त सड़क में दिन में नो इंट्री नहीं था. इस कारण लॉरी काफी तेज गति से आ रही थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन मानें और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद जाम खत्म हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें