Advertisement
गौराचौकी में आंधी से घर पर गिरा पेड़ दो के छप्पर उड़े
नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोराचौकी में मंगलवार की रात आयी आंधी में महादलित टोला में दो घरों का छप्पर उड़ गया, तो नवटोलिया गांव में घर पर ताड़ का पेड़ गिरने घर ध्वस्त हो गया. महादलित टोला के परमानंद दास ने बताया कि घर पर शादी समारोह समाप्त के बाद कुछ मेहमान रह […]
नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोराचौकी में मंगलवार की रात आयी आंधी में महादलित टोला में दो घरों का छप्पर उड़ गया, तो नवटोलिया गांव में घर पर ताड़ का पेड़ गिरने घर ध्वस्त हो गया. महादलित टोला के परमानंद दास ने बताया कि घर पर शादी समारोह समाप्त के बाद कुछ मेहमान रह गये थे. मंगलवार की रात सारे लोग छत पर सोये थे.
इसी दौरान आंधी चलने से घर का छप्पर (एसबेस्टस) उड़ गया और दीवार गिर गयी. इससे कई लोग चोटिल भी हुए और घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं नवटोलिया के गनौरी साह के घर पर ताड़ का पेड़ गिरने से घर तहस-नहस हो गया. आंधी में घर पर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे घर में सोये लोग दब गये थे. जिसमें गनौरी साह के पुत्र शंभु साह का बायां हाथ टूट गया. ग्रामीणों के मदद से सभी लोगों को घर से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे समाज सेवी डाॅ अशोक कुमार आलोक, पिंकी देवी व पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत यादव ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और नाथनगर अंचल को घटना की जानकारी दी. सीओ सुशील कुमार ने बताया की जांच रिपोर्ट आ गयी है. पीड़ित परिवार को गुरुवार को 4100 रुपये सहायता राशि के रूप में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement