टीएनबी, मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में उमड़ेगी भीड़
Advertisement
रिजल्ट निकला, पार्ट वन में आवेदन इसी माह से
टीएनबी, मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में उमड़ेगी भीड़ भागलपुर : इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित हुआ. इसके साथ ही सफल छात्र डिग्री कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए उत्सुक हो चुके हैं. कॉलेजों ने भी नामांकन पर विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है. इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट भी बिहार […]
भागलपुर : इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित हुआ. इसके साथ ही सफल छात्र डिग्री कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए उत्सुक हो चुके हैं. कॉलेजों ने भी नामांकन पर विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है. इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 18 मई को जारी कर देगी. कॉलेजों में इसी महीने से नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू हो जायेगा. टीएनबी कॉलेज व एसएम कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन किये जाने के आसार हैं. टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की बड़ी भीड़ जुटेगी. ज्ञात हो कि इन कॉलेजों में आसपास के 16-17 जिलों के विद्यार्थी नामांकन के लिए पहुंचते हैं.
नैक से ए ग्रेड, बढ़ेगी पूछ : टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को नैक से ए ग्रेड प्राप्त हो चुका है. लिहाजा कॉलेज की प्रतिष्ठा देश भर में पहुंच गयी है. इस कारण भी छात्र-छात्राएं काफी अधिक संख्या में इन कॉलेजों में नामांकन के लिए आयेंगे.
20 एफिलिएटेड कॉलेजों में भी होगा एडमिशन : जिले में लगभग 20 एफिलिएटेड कॉलेज में पार्ट वन साइंस में नामांकन होना है. एफिलिएटेड कॉलेज में केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी व बॉटनी में 120 सीट पर नामांकन होगा, जबकि गणित विषय में 240 सीट पर नामांकन होगा.
विषय टीएनबी मारवाड़ी एसएम बीएन
गणित 195 130 100 130
केमिस्ट्री 98 65 65 65
फिजिक्स 98 65 65 65
जूलॉजी 98 65 65 65
बॉटनी 98 65 65 65
नामांकन के िलए आवेदन तिथि की संभावना
टीएनबी कॉलेज : 18 मई से Àमारवाड़ी कॉलेज : 15 मई से एसएम कॉलेज : इसी माह से
व्यावसायिक पाठ्यक्रम
टीएनबी कॉलेज
बीसीए, बॉयो टेक्नोलॉजी, ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री
मारवाड़ी कॉलेज
बीएससी बायोटेक, बीएससी आइटी, बीसीए, बीबीए
एसएम कॉलेज
बीसीए, ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटारियल प्रैक्टिसेस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement