बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को घोषित हुआ इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम
Advertisement
डिजिटल दुनिया में गुम हो गयी उत्साह-उत्सुकता
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को घोषित हुआ इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम भागलपुर : डिजिटलाइजेशन के दौर में परीक्षा परिणाम काे लेकर बाजार में निकलने वाले उत्साह एवं उत्सुकता की भीड़ बुधवार को कम ही दिखी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को अपराह्न तक इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित […]
भागलपुर : डिजिटलाइजेशन के दौर में परीक्षा परिणाम काे लेकर बाजार में निकलने वाले उत्साह एवं उत्सुकता की भीड़ बुधवार को कम ही दिखी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को अपराह्न तक इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया लेकिन साइबर कैफे से लेकर पैंट के पॉकेट तक पहुंच चुके इंटरनेट की दुनियां ने उनके परिणाम को घर बैठे ही दिखा दिया. इसका असर यह हुआ कि हर साल जहां भागलपुर का हर कंप्यूटर कैफे पर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगा करती थी, वहां पर बुधवार की शाम को भीड़ कम, वीरानियां ज्यादा नजर आयी.
बुधवार को करीब तीन बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस समय तक शहर के अधिकांश स्कूलों की छुट्टी हो चुकी थी. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही समिति के वेबसाइट पर लोड बढ़ा तो सर्वर डाउन हो गया. बड़ी मुश्किल से बच्चे नेट पर परीक्षा परिणाम देख पा रहे थे. करीब पांच बजे के बाद इंटरनेट की स्थिति सुधरी ताे छात्रों ने अपने घर के सदस्यों के मोबाइल पर ही अपना रिजल्ट देख लिया. घंटाघर स्थित कंप्यूटर कैफे चलाने वाले रामजी ने कहा कि इस बार रिजल्ट देखने के लिए आने वाले बच्चों की संख्या कम ही रही. पिछले साल की तुलना में इस बार आधे से भी कम बच्चे आये. हटिया रोड निवासी उत्कर्ष कुमार का कहना है कि जब घर के मोबाइल पर ही परिणाम देखने को मिल गया तो बेकार में इस गरमी में दुकान पर क्याें परिणाम देखने के लिए जाये. उत्कर्ष के मुताबिक, उसने अपना परिणाम अपने बड़े भैया के माेबाइल पर देख लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement