12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में अपराधियों का बोलबाला : सुमो

भागलपुर : सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार की तारीफ तो की, साथ ही कहा कि शराबबंदी की तरह सीएम अपराधबंदी भी करवायें. उन्होंने कहा कि अभी सूबे में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. गया की जदयू विधान पार्षद के बेटे ने युवक को गोली […]

भागलपुर : सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार की तारीफ तो की, साथ ही कहा कि शराबबंदी की तरह सीएम अपराधबंदी भी करवायें. उन्होंने कहा कि अभी सूबे में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. गया की जदयू विधान पार्षद के बेटे ने युवक को गोली मार दी,

तो सुलतानगंज में वकील की हत्या कर दी गयी. विधान पार्षद के पति बिंदी यादव पर नक्सली को हथियार सप्लाई के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है, फिर उसके बेटे राॅकी को हथियार का लाइसेंस कैसे मिल गया है. श्री मोदी सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डीजीपी से पूछते हैं कि अपराध का

सूबे में अपराधबंदी…
ग्राफ कैसे बढ़ गया, जबकि उनके पास सूबे की सत्ता है और वे गृहमंत्री भी हैं. जोकीहाट, गोपालपुर सहित कई विधायक सत्ता के नशे में चूर हैं. एेसे विधायक को नीतीश कुमार जेल भेजें. दरभंगा के दो इंजीनियरों की हत्या का मुख्य आरोपी मुकेश पाठक अब भी फरार है.
छह हजार करोड़ की बिजली योजना पर काम जल्द
सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार में छह हजार करोड़ की बिजली की नयी योजना की स्वीकृति हो गयी है. इस पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. इस योजना में घर और खेत के लिए अलग से बिजली मुहैया करायी जायेगी. योजना में 24 घंटे घरों में और खेत में खेती के अनुसार बिजली दी जायेगी.
इसके तहत एक करोड़ 20 लाख परिवारों को बिजली दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी बिजली जो मिल रही है वह केंद्र सरकार की देन है. प्रेस वार्ता में विधान पार्षद डॉ एनके यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, डाॅ मृणाल शेखर, डाॅ प्रीति शेखर, प्रमोद प्रभात, विजय मनसरिया, अर्जित शाश्वत चौबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लालू के इशारे पर हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग
छह माह में ही सत्ताधारी विधायक दिखाने लगे कारनामा, जबरन भेजे गये जेल
बिहार में 6000 करोड़ की जलापूर्ति योजना, 1.2 करोड़ लोगों को पहले चरण में मिलेगी बिजली देखें पेज 07 व 11 भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें