भागलपुर : रविवार को गोपालपुर के पास 144 साल पुराने रेलवे ओवर ब्रिज को बारूद से उड़ाने के बाद सोमवार से नये पुल के निर्माण को लेकर कोई अधिकारी नहीं दिखा. दिन के दो बजे के करीब पुल के नीचे एक भी रेल का पदाधिकारी और रेल कंस्ट्रक्शन का एक भी इंजीनियर भी नहीं दिखायी दिया.
गोपालपुर के कुछ स्थानीय लोग जरूर दिखायी दिये. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भी रेलवे के अधिकारी नहीं दिखायी दिये. वहीं रेलवे के इंजीनियर ने रविवार को कहा था कि सोमवार को नये ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.