हादसा. इलाज में लापरवाही का परिजन ने लगाया आरोप, अस्पताल में किया हंगामा
Advertisement
सुलतानगंज में गंगा में डूबा छात्र, मौत
हादसा. इलाज में लापरवाही का परिजन ने लगाया आरोप, अस्पताल में किया हंगामा नानी के श्राद्ध में शामिल होने परिजनों के साथ छोटू सुलतानगंज आया था. गंगा स्नान के दौरान वह डूब गया. उसे पानी से निकाल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सुलतानगंज : सुलतानगंज के नयी सीढ़ी घाट […]
नानी के श्राद्ध में शामिल होने परिजनों के साथ छोटू सुलतानगंज आया था. गंगा स्नान के दौरान वह डूब गया. उसे पानी से निकाल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सुलतानगंज : सुलतानगंज के नयी सीढ़ी घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करने के दौरान प्रखंड के नवादा गांव निवासी विनोद राम का 25 वर्षीय पुत्र परदेसी राम उर्फ छोटू डूब गया. बेहोशी की अवस्था में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
रास्ते में ही छात्र की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. छात्र अपने परिजनों के साथ सुबह नयी सीढ़ी घाट गंगा स्नान करने गया था. परिजनों ने बताया कि स्नान के लिए जैसे ही गंगा में नीचे उतरा, वह अधिक पानी में चला गया. मौजूद लोगों ने दो से तीन मिनट के दौरान ही उनको पानी से बाहर कर लिया. बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी.
डॉक्टरों ने इलाज में काफी देर किया. जब छात्र का हालत अधिक बिगड़ गयी, तो उन्हें ऑक्सीजन लगाने के लिए कहा, लेकिन जिस सिलिंडर में ऑक्सीजन नहीं था,उन्हें लगा कर सिर्फ खानापूरी कर दिया. छात्र की स्थिति काफी बिगड़ जाने के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए भी घंटों इंतजार परिजनों ने किया. एंबुलेंस व समुचित इलाज के लिए परिजनों ने गुहार लगायी, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. इस दौरान छात्र के परिजन काफी आक्रोशित हो उठे और जम कर अस्पताल में हंगामा करने लगे. परिजनों का हंगामा देख,
आनन-फानन में एंबुलेंस को बुला कर मरीज को भागलपुर भेज दिया गया. हंगामा के कारण अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी काफी डर व सहम गये. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ श्रीधर पांडेय, दारोगा ब्रजेश कुमार अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने सीओ से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की. छात्र मायागंज अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.
अस्पताल की स्थिति चिंताजनक: सीओ. सीओ श्रीधर पांडेय ने जब डॉक्टर से समुचित इलाज नहीं करने व रेफर करने का कारण पूछा, तो डॉक्टर आग बबूला हो उठी. सीओ ने इसकी शिकायत रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह से की. उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा.
एंबुलेंस के लिए चिल्ला रहे थे परिजन.बेहोशी अवस्था में जब छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तो परिजन उसकी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कह कर भागलपुर ले जाने की बात हमलोगों को कहा. डॉक्टर व कर्मी से एंबुलेंस व्यवस्था कराने की गुहार लगायी गयी. कर्मी व डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक ही व्यवस्था करा सकते हैं. जब अस्पताल प्रबंधक के पास परिजन पहुंचे, तो उन्होंने टाल मटोल बात कर एंबुलेंस आने की बात कही. काफी देर बाद एंबुलेंस जब नहीं आया, तो परिजन एंबुलेंस के लिए शोर मचाने लगे.
बेटे को रेल इंजीनियर बनाने के लिए भेजा था बंगाल. मृतक छात्र परदेसी राम उर्फ छोटू का रेल इंजीनियर बनने का सपना अधूरा रह गया. मृतक के पिता विनोद राम ने बताया कि चार पुत्री व दो पुत्र है. पूरे परिवार का दुलारा छोटू था. नानी के श्राद्ध में जिद्द कर सभी आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement