प्रेम प्रसंग में गयी जान. पीरपैंती थाना क्षेत्र के हुजूरनगर की घटना
Advertisement
प्रेमी ने दिया धोखा, लड़की ने दे दी जान
प्रेम प्रसंग में गयी जान. पीरपैंती थाना क्षेत्र के हुजूरनगर की घटना प्रेम में धोखा खाने पर पीरपैंती थाना क्षेत्र के हुजूरनगर निवासी राजेश मंडल की पुत्री सोनी कुमार (15) ने शनिवार की देर रात जहर खा कर जान दे दी. राजेश मंडल ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही अर्जुन […]
प्रेम में धोखा खाने पर पीरपैंती थाना क्षेत्र के हुजूरनगर निवासी राजेश मंडल की पुत्री सोनी कुमार (15) ने शनिवार की देर रात जहर खा कर जान दे दी. राजेश मंडल ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही अर्जुन चौधरी के पुत्र लोकेश कुमार पर उसकी पुत्री को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
पीरपैंती : थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि सोनी ऋषि चौधरी के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान ऋषि चौधरी के भाई लोकेश कुमार और उसके बीच प्रेम हो गया. दोनों एक दूसरे से घंटों मोबाइल से बात करते थे. करीब 10 दिन पहले लोकेश अपने संबंधी बबलू चौधरी, अनुपलाल चौधरी व अर्जुन चौधरी के साथ सोनी को लेकर गायब हो गया. एक सप्ताह बाद लड़की को गांव के बाहर छोड़ दिया गया. घर वालों ने लड़की को घर लाया और गांव में पंचायत बुलायी.
पंचायत में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. लेकिन, लोकेश ने सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया. साथ ही उसने लड़की के परिजनों को पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद से सोनी भय व निराशा में रहने लगी. अंतत: शनिवार की देर रात उसने जहर खा कर जान दे दी. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
परिजनों ने लड़की के बयान का रखा है वीडियो फुटेज : सात दिनों के बाद घर लौटी सोनी के बयान का परिजनों ने वीडियो फुटेज तैयार कर रखा है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपने मित्र के नामांकन में शेरमारी गयी थी. वहां लोकेश ने शेरमारी स्टेशन पर उसे मिलने का समय दिया था.
अंगुली चीर कर सोनी की भरी थी मांग : इसके बाद दोनों मनोकामना मंदिर गये जहां अपनी अंगुली चीर कर उसने लोकेश को खून का टीका लगाया तथा लोकेश ने भी खून से उसकी मांग भरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement